कोड़ी वाली येलो फ्लोरल ज्वेलरी बेस्ट रहेगी

रांची : यह कोड़ी वाली येलो फ्लोरल ज्वेलरी बेस्ट रहेगी। यह आपके लुक को ट्रेडिशनल टच भी देगी। इस ज्वेलरी में छोटे-छोटे पर्ल बीड्स भी लगे हुए हैं। ऐसे में लुक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आ रहा है। अगर आपके लहंगे या येलो साड़ी में पर्ल वर्क है फिर तो यह फ्लोरल ज्वेलरी आपके लिए बेस्ट है.

येलो सिल्क लहंगे के संग यह फॉम के पीले फूलों वाली फ्लोरल ज्वेलरी

हल्दी सेरेमनी में सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए येलो सिल्क लहंगे के संग यह फॉम के पीले फूलों वाली फ्लोरल ज्वेलरी बेस्ट है। इनको पहनकर आपका लुक भी ग्रेसफुल दिखेगा। इस फ्लोरल ज्वेलरी में बीड्स भी लगे हुए हैं.

टसल फ्लोरल ज्वेलरी परफेक्ट रहेगी

मेहंदी लुक में चार-चांद लगा देगी। आजकल इस तरह की ज्वेलरी काफी ट्रेंड में भी है। इसपर ग्रीन कलर के फ्लावर के साथ येलो बीड्स भी लगे हुए हैं। ऐसे में यदि आपका हल्दी-मेहंदी फंक्शन के ही दिन है तो आप इस फ्लोरल ज्वेलरी को पहन सकती हैं.