Kiss करने से दांतों पर क्या असर होता
रांची: Kiss करते समय आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा, ताकि न सिर्फ प्यार और नजदीकियां बढ़ें, बल्कि आपके दांत, मसूड़े और पूरी ओरल हेल्थ भी पूरी तरह सुरक्षित रहे। सही हाइजीन, थोड़ी जागरूकता और कुछ छोटी आदतें आपके किसिंग अनुभव को और भी ज्यादा हेल्दी और प्यार से भरपूर बना सकती हैं. लार में कई तरह के वायरस और बैक्टीरिया होते हैं। किसिंग से ये तुरंत फैल सकते हैं-
Kiss करते समय आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखनाKiss करने से आपको एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है.















