प्रदेश राजद ने कहा है कि भाजपा ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर देशभर में तिरंगा यात्रा निकाल राजनीति कर रही है। पार्टी के प्रदेश महासचिव कैलाश यादव ने बुधवार को कहा कि भाजपा नेताओं को तिरंगा यात्रा निकालने का नैतिक अधिकार नहीं है, क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कुंवर विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर के बहादुर नायक कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी की है।

उन्होंने कहा कि मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी को मुस्लिम समाज और पाकिस्तान के आतंकवादियों की बहन बताया है। यादव ने कहा कि राजद मांग करता है कि ऐसी घटिया मानसिकता वाले मंत्री को भाजपा अविलंब बर्खास्त कर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करेे। उन्होंने कहा कि देश के लिए कर्नल सोफिया कुरैशी ने अपनी जान हथेली पर रख पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों को तहस नहस कर दिया और सकुशल भारत वापसी कर नारी शक्ति का परचम लहराया। ऐसे नारी सैनिक को पूरा देश सलाम करता है।