रांची (RANCHI): पूर्वी सिंहभूम के टाटानगर स्टेशन मेन गेट के पास सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक सीएनजी टेंपो में अचानक आग लग गई. आग लगते ही वाहन में दो जोरदार धमाके हुए, जिसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और पूरा इलाका दहशत में आ गया.


यात्रियों ने 
टेंपो से कूदकर बचाई जान

जानकारी के मुताबिक, टेंपो कीताडीह निवासी चालक पवन राय चला रहा था. वह स्टेशन से कुछ यात्रियों को लेकर निकला ही था कि राहगीरों ने वाहन के नीचे से चिंगारी निकलते देख चालक को सतर्क किया. चेतावनी के कुछ ही पलों बाद टेंपो से धुआं उठने लगा और आग तेजी से फैल गई. आग की लपटें उठते ही चालक और यात्री टेंपो से कूदकर दूर भाग गए और अपनी जान बचाई.

चाईबासा स्टैंड में आग की यह दूसरी घटना

इधर, टाटानगर स्टेशन परिसर स्थित चाईबासा स्टैंड में आग की यह दूसरी घटना है. दो दिन पहले भी एक खड़ी कार में आग लगने की घटना से लोग उबरे भी नहीं थे कि फिर आगजनी की इस नई वारदात ने सबको चौंका दिया. टेंपो धू-धू कर जलता रहा और धमाकों के चलते आसपास का माहौल भगदड़ में बदल गया. कुछ समय के लिए आवागमन ठप हो गया और लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे.

घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं

सूचना मिलते ही पीसीआर वैन, आरपीएफ-जीआरपी की टीम और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका. सौभाग्य से घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर टेंपो में आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.