रांची, । झारखंड प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पटना स्थित उनके आवास में मुलाकात की। इस दौरान कैलाश यादव ने राजद सुप्रीमो को नव वर्ष की बधाई दी। साथ ही उनसे आशीर्वाद लिया।

उल्लेखनीय है कि पटना के एक होटल में राजद का एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शनिवार को होना है। बैठक में झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक संजय सिंह यादव, झारखंड सरकार के श्रम एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव, विधायक दल के नेता सुरेश पासवान, विधायक नरेश सिंह, पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पूर्व विधायक व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा सहित कई लोग शामिल होंगे।