हजारीबाग। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी ) ने पंचायत सचिव दीपक दास को शुक्रवार को 11़़ हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग के विष्णुगढ़ प्रखंड के करगालो निवासी चमेली देवी, पति जानकी रविदास से पंचायत सचिव दीपक दास अबुआ आवास के नाम पर 11 हजार रिश्वत मांग रहे थे।

पीड़िता चमेली देवी ने बताया कि आवास के लिए दो किश्त में अब तक 80 हजार रुपए मिला है।और आवास का काम भी शुरू किया गया है। तीसरे किश्त के लिए पंचायत सेवक दीपक दास से मिली तो उनके द्वारा बोला गया कि इसके लिए आपको 11 हजार रूपया देना होगा। जबतक 11 हजार रूपया नहीं दीजिएगा तब तक आपके खाते में तीसरा किश्त नहीं जाएगा। इसकी जानकारी चमेली देवी ने ब्यूरो के एसपी कार्यालय में दी। इसके बाद एसीबी की टीम ने मामले की जांच की। जांच में मामला सही पाया गया। इसके बाद टीम ने महिला से

11 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।