गृह मंत्री अमित शाह ने ‘हिंद की चादर’ गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर दी श्रद्धांजलि
रांची (RANCHI): केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सिख धर्म के नौवें गुरु, ‘हिंद की चादर’ गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का जीवन गहन आध्यात्मिक साधना, पवित्र उपदेशों और संस्कृति और आस्था की रक्षा के लिए किए गए अदम्य संघर्ष का प्रतीक है.
बहादुर ने आक्रमणकारियों से हमारी संस्कृति और आस्था की रक्षा की
अमित शाह सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- सिख धर्म के नौवें गुरु, ‘हिंद की चादर’ गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर मैं उन्हें नमन करता हूं और श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. गुरु तेग बहादुर जी ने एक ही जीवन में गहन आध्यात्मिक साधना की, पवित्र प्रवचनों के माध्यम से समाज का मार्गदर्शन किया और बर्बर आक्रमणकारियों से हमारी संस्कृति और आस्था की रक्षा की. गृह मंत्री ने आगे कहा कि गुरु साहिब ने कश्मीरी पंडितों के लिए संघर्ष किया, अत्याचारी मुगलों को चुनौती दी और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया. गुरु साहिब के त्याग की यह गाथा, जिसमें वीरता, संयम, निःस्वार्थ भाव और भक्ति का समावेश है, आज भी हृदय को गर्व और राष्ट्र-रक्षा के नए संकल्प से भर देती है.















