फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत तमाम हस्तियों ने जताया शोक
रांची (RANCHI): हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत देश की तमाम हस्तियों ने शोक व्यक्त करते हुए उनके निधन को फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.
धर्मेंद्र का निधन भारतीय सिनेमा के लिए अत्यंत बड़ी क्षति है:राष्ट्रपति
राष्ट्रपति मुर्मु ने अपने शोक संदेश में कहा कि धर्मेंद्र का निधन भारतीय सिनेमा के लिए अत्यंत बड़ी क्षति है. दशकों तक यादगार भूमिकाएं निभाने वाले धर्मेंद्र कलाकारों की नई पीढ़ी के लिए हमेशा प्रेरणा बने रहेंगे. राष्ट्रपति ने उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
धर्मेंद्र का जाना भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है:प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर कहा कि धर्मेंद्र का जाना भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है. उनकी हर भूमिका में जो आकर्षण और गहराई होती थी, उसने अनगिनत लोगों को प्रभावित किया. उन्होंने धर्मेंद्र की सादगी और विनम्रता को याद करते हुए कहा कि वे हमेशा दिलों में जिंदा रहेंगे.
धर्मेंद्र ने जो ऊंचाइयां हासिल कीं, वह बहुतों के लिए प्रेरणा हैं: गृहमंत्री
राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी जताया शोक
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पोस्ट में कहा कि भारतीय सिनेमा के महानतम दिग्गजों में से एक धर्मेंद्र के निधन से बहुत दुख हुआ. उनके सदाबहार प्रदर्शन, विनम्रता और चुंबकीय उपस्थिति ने फिल्म प्रेमियों और कलाकारों की पीढ़ियों को समान रूप से आकार दिया. भारत ने एक सच्चा प्रतीक खो दिया है जिसकी विरासत हमेशा कायम रहेगी. उनके परिवार, सहकर्मियों और लाखों प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्रख्यात फ़िल्म अभिनेता धर्मेंद्र का निधन भारतीय सिनेमा और कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.
धर्मेंद्र का निधन कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है:राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि धर्मेंद्र का निधन कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है और लगभग सात दशकों में उनका योगदान हमेशा सम्मान के साथ याद किया जाएगा.
89 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
बता दें कि आज धर्मेंद्र ने 89 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली. लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे अभिनेता को हाल में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन पहले ही डिस्चार्ज कर दिया था और उनका इलाज घर पर चल रहा था. इससे पूर्व 11 नवंबर को उनके निधन की अफवाह भी फैली थी, जिन्हें उनकी बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने खंडन किया था.















