रांची (RANCHI): पूर्वी अफ्रीका के संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य इथियोपिया के अशांत मेटेकेल जोन के बाकुजी केबेले और बेनिशांगुल-गुमुज क्षेत्र के बुलेन वोरेडा में ओरोमो लिबरेशन आर्मी असंतुष्ट धड़े के हमले में 40 से ज्यादा लोग मारे गए. यह धड़ा खुद को शेने मिलिटेंट्स कहता है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावरों ने शनिवार सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक घरों में घुसकर स्त्री, पुरुष और बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी.


शेने मिलिटेंट्स के हाथों में बंदूकें और चाकू थे: प्रत्यक्षदर्शी

इथियोपियाई पत्रिका अदीस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, बाकुजी केबेले के एक व्यक्ति ने बताया कि कहीं-कहींं तो एक ही परिवार के पांच सदस्यों को गोलियों से भून दिया गया. इस व्यक्ति ने मारे गए लोगों की संख्या 44 बताई. इस व्यक्ति ने कहा शेने मिलिटेंट्स के हाथों में बंदूकें और चाकू थे. यह लोग कई घरों के दरवाजे तोड़कर अंदर घुसे. इस हमले के बाद खेतिहर और दिहाड़ी मजदूर यह इलाका छोड़कर भाग गए. जिनके खेत हैं, वही लोग यहां बचे हैं.

मिलिशिया के सदस्यों से संघर्ष का सामना 

इस दौरान इनको स्थानीय मिलिशिया के सदस्यों से संघर्ष का सामना भी करना पड़ा. बुलेन वोरेडा के उप प्रशासक शिबेशी बारेडा ने कहा कि बेगुनाह नागरिकों निशाना बनाया गया. प्रशासक नेमेरा मारू ने कहा यह निंदनीय है. उन्होंने आगे कहा कि शेने मिलिटेंट निशाना बनाए गए जोन के पांच से 10 किलोमीटर के दायरे में मौजूद हैं. उन्होंने दावा किया हमले के दौरान 10 से ज्यादा मिलिटेंट मारे गए.