ओली की पार्टी नेपाली प्रतिनिधि सभा के पुनर्स्थापन की मांग पर पहुंची सुप्रीम कोर्ट
रांची (RANCHI): नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की राजनीतिक पार्टी नेकपा (एमाले) ने प्रतिनिधि सभा की पुनर्स्थापना की मांग करते हुए सर्वोच्च अदालत में रिट याचिका दायर की है. विघटित प्रतिनिधि सभा के एमाले प्रमुख सचेतक महेश बर्तौला ने बताया कि उन्होंने प्रतिनिधि सभा को असंवैधानिक तरीके से भंग किए जाने का आरोप लगाते हुए उसकी पुनर्स्थापना की मांग की है. बर्तौला ने कहा कि 8 और 9 सितंबर को हुए जेन-जी आंदोलन के प्रधानमंत्री एवं एमाले अध्यक्ष केपी शर्मा ओली को सत्ता छोड़नी पड़ी थी. उनके इस्तीफे के पश्चात राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने आंदोलनकारी समूह की सिफारिश पर 12 सितम्बर को सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया था. उन्होंने कहा कि कार्की की सिफारिश पर ही राष्ट्रपति ने प्रतिनिधि सभा को भंग किया था. तब से ही एमाले इस निर्णय को असंवैधानिक बताते हुए लगातार आपत्ति जताता आ रहा है.















