राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बरसात अब धीमी पड़ गई है। मौसम विभाग ने बुधवार को झालावाड़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं टोंक और बूंदी में बुधवार को भी स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।
जिले के गंगरार उपखंड क्षेत्र में आने वाले सुवानियां गांव के राजकीय विद्यालय में मंगलवार दोपहर बाद करीब 10 फीट लंबा एक मगरमच्छ घुस गया। मामले की सूचना मिलने के बाद वन विभाग एवं वन्य जीव प्रेमियों की टीम मौके पर पहुंची तथा मगरमच्छ को रेस्क्यू करने का प्रयास किया।
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया, जब गूगल मैप के सहारे रास्ता तलाश रही एक वैन बंद पड़ी पुलिया से गुजरते हुए बनास नदी में बह गई। हादसे में वैन सवार चार लोग लापता हो गए, जबकि पांच को पुलिस व ग्रामीणों ने बचा लिया।
भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी 27 अगस्त (बुधवार) को गणेश चतुर्थी महोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन अनेक शुभ योग बनने से गणेश उत्सव का महत्व और अधिक बढ़ गया है।
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के नेतृत्व में रविवार सुबह बारिश के दौरान विषम परिस्थितियों में पुलिस अधिकारी एवं जवानों के साथ साइकिलिंग एवं योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने रविवार को विद्याधर नगर स्थित ब्रह्माकुमारी निवास में आयोजित रक्तदान अभियान-2025 का शुभारंभ किया। यह आयोजन विश्व बंधुत्व दिवस और पूज्य राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की पुण्य स्मृति को समर्पित था।
राजस्थान में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जयपुर, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, झालावाड़, बारां और टोंक सहित कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कोटा और बूंदी जिलों में स्थिति गंभीर होने पर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है
विभिन्न राजस्व न्यायालयों में राज्य सरकार की पैरवी करने वाले अधिवक्ताओं की रिटेनरशिप फीस बढ़ाने के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश की पालना में शुक्रवार को राजस्व विभाग ने बढ़ोतरी सम्बंधी आदेश जारी किया है। राजकीय अधिवक्ताओं की बढ़ी हुई फीस आगामी 1 सितम्बर से प्रभावी होगी।
यूजर चार्ज के विरोध में प्रदेश की कृृृषि उपज मंडियों में चल रही हडताल पर चिंता व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार से अविलंब व्यापारियों से बात कर इसका समाधान निकालने की अपील की है।
राजस्थान में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। पिछले दो सप्ताह से कमजोर पड़े मानसून के अचानक सक्रिय होते ही शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया। कोटा, बूंदी और सवाई माधोपुर जिलों में हालात बिगड़ गए हैं
राजस्थान में जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। शनिवार रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के साथ ही प्रदेशभर के मंदिरों में जयकारों की गूंज सुनाई दी। मंदिरों के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी।
स्वाधीनता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ ही प्रताप गौरव केन्द्र 'राष्ट्रीय तीर्थ' में शुरू हुआ तीन दिवसीय जन्माष्टमी मेला दूसरे दिन शनिवार को और उल्लास और उमंग से भर गया। तीन दिवसीय अवकाश के चलते अन्य शहरों से आए पर्यटक भी जब गौरव केन्द्र दर्शन के लिए पहुंचे
राजधानी जयपुर में शनिवार तड़के से ही श्री कृष्ण मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। नंद के लाल का अभिषेक कर नई पोशाक धारण कराई जा रही है तो कहीं बधाई गान हो रहे है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा, 2024 (माध्यमिक शिक्षा विभाग) का विषयवार विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं सात सितंबर से शुरू होकर बारह सितंबर 2025 तक चलेंगी ।
देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार से प्रारंभ हो गए हैं।
जोधपुर डिस्कॉम ने स्मार्ट मीटरों को लेकर उपभोक्ताओं के बीच फैली भ्रांतियों पर स्पष्ट किया है कि ये मीटर पूरी तरह प्रमाणित, सटीक और पारदर्शी हैं तथा किसी भी प्रकार की तेज रीडिंग या मनमानी बिलिंग की आशंका निराधार है।
राजस्थान में बारिश का दौर जारी, अगले पांच दिन भारी बारिश के आसार करौली-सवाई माधोपुर में ऑरेंज अलर्ट, 27 जिलों में येलो अलर्ट जारी
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जैसलमेर के बासनपीर गांव में जुंझार रामचंद्र सिंह सोढ़ा और हदूद पालीवाल की ऐतिहासिक छतरियों के पुनर्निर्माण कार्य में अराजकतावादी तत्वों द्वारा बाधा उत्पन्न करने को दुर्भाग्यजनक बताया।
श्रावण मास की पावन शुरुआत शुक्रवार से हो गई, और सावन के पहले ही दिन राजधानी जयपुर शिवभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सिटी पैलेस स्थित श्री राजराजेश्वर शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ
राजस्थान हाईकोर्ट ने सूचना सहायक भर्ती-2023 में नियुक्ति पत्र जारी करने पर लगी अंतरिम रोक को हटा लिया है। इसके साथ ही अदालत ने विवादित प्रश्न-उत्तरों को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है। जस्टिस सुदेश बंसल की एकलपीठ ने यह आदेश बबीता बाई
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर शहर (प्रथम) टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय (सीएमएचओ) उदयपुर में पदस्थापित सहायक प्रशासनिक अधिकारी आशीष डामोर को एक लाख पचास हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैैै।।
राजस्थान में शनिवार को दिनभर शुष्क मौसम के बाद शाम होते-होते मौसम ने करवट ली और सीकर, अलवर, भरतपुर, करौली और धौलपुर सहित कई जिलों में एक इंच तक बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग जयपुर केंद्र ने रविवार को भी प्रदेश के 24 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
राजकीय महाविद्यालयों में प्रथम सेमेस्टर के लिए ऑनलाईन प्रवेश करने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून से बढ़ाकर तीन जुलाई कर दी गई है। कॉलेज शिक्षा विभाग के आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने बताया की स्नातक प्रथम सेमेस्टर में विभिन्न संकायों में 2,68,142 सीटे उपलब्ध हैं।
राजस्थान में इस वर्ष मानसून ने समय से पहले दस्तक दी है। बुधवार दोपहर करीब एक बजे मौसम केंद्र जयपुर ने राज्य में मानसून की औपचारिक एंट्री की घोषणा की। सामान्यत: मानसून की शुरुआत 25 जून के आसपास होती है, लेकिन इस बार यह सात दिन पहले पहुंच गया है।
जयपुर स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा A+ ग्रेड प्रदान किया गया है। यह उपलब्धि राज्य में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और विश्वविद्यालय की अकादमिक उत्कृष्टता का प्रमाण है।
सिरसी रोड अंडरपास से झारखंड मोड तक अतिक्रमण हटाने के मामले में अतिक्रमियों को राजस्थान हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है। अदालत ने मामले में जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से की जा रही कार्रवाई में दखल से इनकार कर दिया। वहीं अदालत ने जेडीए की ओर से मामले में जारी किए गए संशोधन पत्र की जानकारी अदालत में नहीं देने पर अतिक्रमियों पर ना
राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल का देशभर में स्वागत हो रहा है। अधिकांश मुस्लिम वर्ग के लोग इस संशोधन से खुश है, यह बिल गरीब मुसलमानों के हित में है। इस बिल से किसी की भी हानि नहीं हो रही है। इस बिल संशोधन में यह प्रावधान भी किया गया है कि जो वक्फ की संपत्ति वर्तमान में उससे कोई छेड़खानी नहीं की जाए
सलूंबर जिले के सराड़ा क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम नदी पर नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। सराडा थाना अधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि सलूंबर के सराड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के हिमातो की भागल के पास गोमती नदी पर स्कूल से आने के बाद कुछ दोस्त नहाने गए थे। दोस्त नदी में नहा रहे थे कि इस दौरान दो दोस्त भरत और भावेश गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
सूरतगढ़ सुपर थर्मल पावर प्लांट की सुपर क्रिटिकल इकाई के परिक्षेत्र में कोयले की मालगाड़ी के इंजन से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की बोलेरो गाड़ी टकरा गई। दुर्घटना में बोलेरो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही स्टेशन यार्ड में हूटर बजाया गया, जिसके बाद सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके पर भेजी गई।
सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि किसानों को बड़ी राहत देते हुए प्रदेश में मूंगफली खरीद की अवधि को 10 मार्च तक बढ़ाया गया है। राज्य सरकार ने केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय को पत्र लिखकर खरीद
राजस्थान में आज से मौसम में बदलाव की संभावना है। प्रदेश के आठ जिलों में बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है। जोधपुर, जालोर, बाड़मेर, कोटा, जयपुर में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने से इन
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा- 2023 के अन्तर्गत विभिन्न विषयों का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया गया है।
उदयपुर का प्रमुख पर्यटन स्थल सहेलियों की बाड़ी आगामी 13 जनवरी से 25 जनवरी तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगी। इस दौरान यहां राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह से जुड़े कार्यक्रमों की तैयारियां होंगी।
राजधानी जयपुर में मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की परंपरा पूर्व महाराजा सवाई राम सिंह के समय से चली आ रही है। महाराजा राम सिंह पतंगबाजी की परंपरा को 1835 से 1880 इस्वीं में अवध से लेकर आए थे। तत्कालीन समय कपड़े की पतंग उड़ाई जाती थी,
राजस्थान में शुक्रवार देर शाम से बीकानेर संभाग के जिलों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे बीकानेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में बादल छाने की संभावना है। 11 जनवरी को यह सिस्टम जयपुर, बीकानेर, अजमेर और भरतपुर संभाग के जिलों में प्रभावी रहेगा। मौसम विभाग ने 15 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
अयोध्या धाम में पिछले वर्ष रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में इस वर्ष उनकी प्रथम वर्षगांठ राजधानी जयपुर में धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर जय महल पैलेस के सामने (पेट्रोल पंप हनुमान मंदिर) भगवान श्रीराम का 8 फीट ऊंचा भव्य दरबार सजाया जाएगा और 51 हजार दीपकों से महाआरती की जाएगी।
मुख्यमंत्री भजनला,ल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने अमृत कालखंड- ‘विकसित राजस्थान 2047’ के तहत पांच वर्षों की कार्य योजना बनाकर ‘सर्वजन हिताय‘ आधारित समावेशी विकास का लक्ष्य रखा है।
राजस्थान में शीतलहर के कमजोर पड़ने और दोपहर में धूप खिलने से लोगों को कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत मिली। जयपुर, सीकर, अलवर, माउंट आबू समेत कई शहरों में अधिकतम तापमान 4 से 8 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2025 के जनवरी से दिसंबर तक आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी किया है।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए पीएम नरेन्द्र मोदी से मनमोहन सिंह के लिए खास मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने डॉ. मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने की मांग की है।