अररिया,)। जोकीहाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरुवार को एक ई रिक्शा से बड़ी संख्या में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया।जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने गुप्त सूचना पर ई रिक्शा से 41.4 लीटर प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया ।

प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप को लेकर किसी तरह का कोई कागजात वाहन चालक ने मांगने पर नहीं दिया, जिसके बाद पुलिस ने ई रिक्शा समेत कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त कर लिया।मामले में पुलिस हिरासत में लिये गये चालक से पूछताछ कर रही है।

प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप के कारोबार करने वाले बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने में पुलिस जुट गई है।प्रतिबंधित कफ सिरप बरामदगी की पुष्टि जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने भी की।