बड़ी गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार में रिकवरी का रुख, सेंसेक्स निचले स्तर से 590 अंक से अधिक उछला
नई
दिल्ली, । घरेलू शेयर बाजार आज शुरुआती कारोबार के दौरान
निचले स्तर से रिकवरी करता हुआ नजर आ रहा है। अमेरिका द्वारा रेसिप्रोकल
टैरिफ लागू करने की वजह से दुनिया के दूसरे स्टॉक मार्केट की तरह ही आज
घरेलू शेयर बाजार के कारोबार की शुरुआत भी बड़ी गिरावट के साथ हुई थी।
हालांकि बाजार खुलने के बाद खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिससे शेयर
बाजार की चाल में सुधार होने लगा। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद
सेंसेक्स 0.28 प्रतिशत और निफ्टी 0.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर
रहे थे।
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के
दिग्गज शेयरों में से सन फार्मास्युटिकल्स, डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज,
सिप्ला, श्रीराम फाइनेंस और टाइटन कंपनी के शेयर 4.22 प्रतिशत से लेकर 1.20
प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टीसीएस, टेक
महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजी, इंफोसिस और बजाज ऑटो के शेयर 3.29 प्रतिशत से
लेकर 2.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।
अभी
तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,444 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो
रही थी। इनमें से 1,400 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे
थे, जबकि 1,044 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी
तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 14 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे
निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 16 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में
कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 19 शेयर हरे
निशान में और 31 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई
का सेंसेक्स आज 805.58 अंक टूट कर 75,811.86 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार
की शुरुआत होते ही खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिसकी वजह से इस
सूचकांक ने रिकवरी शुरू कर दी। हालांकि बीच-बीच में बिकवाली का दबाव भी
बनता रहा, लेकिन लिवालों ने लगातार खरीदारी का जोर बनाए रखा, जिससे
धीरे-धीरे इस सूचकांक में मजबूती आती गई। बाजार में लगातार जारी खरीद
बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स
ओपनिंग लेवल से 590 अंक से अधिक की रिकवरी करके 212.92 अंक की कमजोरी के
साथ 76,404.52 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह
ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज 182.05 अंक की गिरावट के साथ 23,150.30 अंक के
स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदार एक्टिव होकर लिवाली
करने लगे, जिससे इस सूचकांक की चाल में सुधार होने लगा। बाजार में लगातार
जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह
10:15 बजे निफ्टी 56 अंक की कमजोरी के साथ 23,276.35 अंक के स्तर पर
कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को
सेंसेक्स 592.93 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की मजबूती के साथ 76,617.44 अंक के
स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 166.65 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की उछाल
के साथ 23,332.35 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।