रांची,। कॉमर्शियल कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को एचईसी (हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन) के सीएमडी का चेंबर अटैच कर दिया गया। यह कार्रवाई एक लंबित बिल के भुगतान न होने के कारण की गई।

दयाचंद इंजीनियरिंग इंडस्ट्री, मुजफ्फरनगर ने 2015-16 में एचईसी को एक करोड़ रुपये से अधिक की वेल्डिंग रॉड की आपूर्ति की थी। कंपनी को इस आपूर्ति के एवज में लगभग 22.83 लाख रुपये का भुगतान नहीं मिला था। अदालत के आदेश के बाद सिविल कोर्ट के अधिकारियों और वकीलों ने सीएमडी के चैंबर के पास पहुंचकर अटैचमेंट की प्रक्रिया पूरी की।