लालगंज थाना क्षेत्र के लहगंपुर चौकी अंतर्गत मीरजापुर-रीवा हाईवे पर बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। धसड़ा मोड़ के पास रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एक ट्रक और डंपर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई।
कामदा एकादशी के पावन अवसर पर मंगलवार को नमामि गंगे गंगा विचार मंच की ओर से गंगा और वरुणा नदी के संगम स्थली, आदिकेशव घाट पर भगवान श्री हरि नारायण के आदिकेशव स्वरूप की भव्य आरती और पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने पुष्पहार, राग-भोग अर्पित कर ‘ॐ जय जगदीश हरे’ की स्वर लहरियों के बीच आरती उतारी।
शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के जन शिकायत प्रकोष्ठ में आए पत्र में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। पत्र भेजने वाले ने खुद को माफिया मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद का करीबी रिश्तेदार बताया है और पुलिस अधीक्षक को चुनौती देते हुए कहा कि दम है तो सीएम को बचा लो। दस अप्रैल मुख्यमंत्री की जिंदगी का आखरी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत मंगलवार प्रात: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे। सरसंघचालक पांच दिवसीय काशी प्रांत के प्रवास के बाद लखनऊ आए हैं। काशी से रेलमार्ग से वो लखनऊ पहुंचे। लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से वो सीधे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के के प्रान्तीय कार्यालय भारती भवन पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर अवध प्रांत के प्रचारक
रविवार को चांद दिख जाने के बाद सोमवार को पूरे देश में ईद बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। सुबह से ही जनपद की अलग अलग मस्जिद, और ईदगाह पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर नमाज अदा की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
सहारनपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में अपराध नियंत्रण व गौकशी की घटनाओं की रोकथाम को चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान के क्रम में 30/31 मार्च की रात्रि करीब डेढ़ बजे थाना प्रभारी मय पुलिस टीम के आलमपुर के पास नदी के रास्ते पर पैदल गस्त कर रहे थे। तभी 03 मोटरसाइकिल सवार आते दिखे, पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध
सहारनपुर में थाना तीतरो पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए नाबालिग लड़की को भगाने और दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपहृता को भी सकुशल बरामद कर लिया। परिजनों ने नाबालिग को भगाने और रेप का आरोप लगाया था।
वासंतिक चैत्र नवरात्र के पहले दिन रविवार को श्री काशी विश्वनाथ के पावन ज्योतिर्लिंग का शक्तिपीठ माता विशालाक्षी दरबार से आए नौ कलश गंगाजल से जलाभिषेक वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया गया। नौ कलश गंगाजल से श्री विश्वेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग के जलाभिषेक के बाद उनका विधिवत अर्चकों ने आराधना की। इसके बाद शिव के धाम से शक्ति के पर्व पर सत्य सनातन के सर्वत्र सनातन होने की कामना बाबा से की गई।
राष्ट्रीय एकीकरण विभाग की ओर से आयोजित गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम अखंड भारत के संकल्प के साथ चल रहे हैं। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में तिरंगा लहराते देखना चाहते हैं। विदेशी ताकतें भारत को ऊंचाइयों पर नहीं देखना चाहती हैं, वो हमें रोकना चाहती
राजधानी लखनऊ के एक होटल में आयोजित इफ्तार पार्टी के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने अंदाज में दुआ मांगते हुए दिखायी दिए। अखिलेश यादव ने दुआ के लिए हथेली को अपनी ओर न करते हुए प्रणाम वाले अंदाज में दुआ मांगी। दुआ मांगने के बाद अखिलेश ने दोनों हाथों को जोड़कर प्रणाम भी किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां लोकभवन में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एवं उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित आयुष और गृह विभाग के 283 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
थाना रसूलपुर पुलिस की शनिवार की देर रात असलाह तस्करों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। एक तस्कर गोली लगने से घायल हुआ है। जिसे पुलिस ने उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना रसूलपुर प्रभारी अनुज कुमार शनिवार की रात एसओजी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी सूचना मिली
जनपद पुलिस ने शनिवार की रात्रि में पांच घंटे अभियान चलाकर 33 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त विभिन्न मुकदमों में वांछित अभियुक्त है जो फरार चल रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ के गौने (रंगभरी एकादशी) के पहले शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने श्री कृष्ण जन्मस्थान मथुरा स्थित लड्डू गोपाल को होली का उपहार भेजा है। उपहार की समस्त सामग्री पहले बाबा विश्वेश्वर(काशी विश्वनाथ )को अर्पित कर इसे वाहन से मथुरा भेजा गया। इसी प्रकार मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान से आज ही श्री विश्वेश्वर महादेव को अर्पित उपहार भी काशी के लिए भेजा गया।
जिले के उत्तर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद को शांत कराने पहुंचे युवक को गोली लग गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराते हुए घटना की जांच शुरू कर दी। माेहल्ला शांति नगर में रहने वाले गुड्डू का पड़ाेसी गोलू से किसी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा में सिफी कंपनी के डेटा सेंटर और एमओक्यू सॉफ्टवेयर कंपनी का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के बड़े
मथुरा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राधा बिहारी इंटर कालेज के मंदिर परिसर में स्थानीय लोगों के साथ फूलों की होली खेली। मुख्यमंत्री ने होली खेलकर बरसाना में रंगोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके साथ
हाल ही में कस्बा देहात में हुई लूट की कई घटनाओं के बाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ एक्शन मोड में है। हाल ही में पुलिस ने सूचना पर कई जगह मुठभेड़ कर शातिरों को दबोचा है। बीती रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार शातिरों को दबोच लिया।
थाना उत्तर पुलिस टीम ने मंगलवार की देर रात्रि मुठभेड़ में एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है। अभियुक्त ने एक माह पूर्व थैला लूटा था।
बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के लखनऊ-सुल्तानपुर नेशनल हाईवे पर चौबीसी गांव के पास सोमवार रात तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो सगे भाईयों की मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
इलाहाबाद हाइकोर्ट ने नोएडा स्पोर्ट्स सिटी घोटाले में सीबीआई और ईडी जांच का निर्देश दिया है। कोर्ट ने इस मामले में बिल्डरों, कंसोर्टियम और नोएडा अधिकारियों के खिलाफ घर खरीदारों के पैसे हड़पने, नोएडा के अधिकारियों, डेवलपर्स और घोटाले से जुड़े अन्य व्यक्तियों सहित सभी शामिल लोगों
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने दिल्ली की जनता से अपील है कि विधानसभ चुनाव में वह बढ़-चढ़ कर हिस्सा लं। उन्होंने कहा कि ’पहले मतदान-फिर जलपान’ करें। उन्होंने कहा कि इस संकल्प को दोहराना जरूरी,
यदि सच्चे मन से किसी काम को शुरु किया जाय तो राह का कांटा दूर करने के लिए कोई न कोई फरिस्ता सामने आ ही जाता है। ऐसे ही आईईएस में 39वीं रैंक प्राप्त करने वाले प्रतापगढ़ निवासी योगेन्द्र कुमार तिवारी के सामने कांटे आते रहे और उन्हें भगवान के फरिस्ता के रूप में मिले इंस्पेक्टर अरूण राय दूर करते रहे।
तीन शादियां कर चौथा प्रेम विवाह करने के बाद युवक ने अपनी चौथी पत्नी की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था। युवती की मां ने जब गुशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तब पुलिस ने आरोपित युवक को पकड़कर इस घटना का खुलासा किया।
प्रयागराज संगम तट पर भगदड़ के बाद काशी में अफसरों ने भीड़ प्रबंधन में झोंकी ताकत —आधी रात के बाद ही अफसर फोर्स के साथ गंगाघाट, गोदौलिया,दशाश्वमेध मार्ग पर डटे
पारा थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक वोल्वो बस पलट गई। हादसे में कई यात्री घायल हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से कुछ यात्री महाकुंभ को जा रहे थे।
अब दिल्ली की जनता केजरीवाल के झूठ से ऊब चुकी है। कांग्रेस का अंदरूनी गठबंधन आम आदमी पार्टी से है। यह जनता भी समझ चुकी है। इस कारण इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। ये बातें पूर्व मंत्री और भाजपा नेता स्वाती सिंह ने कही।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा स्थित एसबीआई बैंक में मौजूद बैंक कर्मियों और ग्राहकों के बीच उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब शनिवार सुबह एक बदमाश हाथ में चाकू लेकर बैंक में घुसकर सुरक्षाकर्मी पर हमला कर दिया। सुरक्षाकर्मी पर हमला देख बैंक मैनेजर और कैशियर बदमाश को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े लेकिन बदमाश ने चाकुओं से उन पर भी कई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन (इसरो) को स्पेस डॉकिंग हासिल करने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह इसरो के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह देश के लिए गौरव का क्षण है। यह अंतरिक्ष क्षमताओं की दिशा में लंबी छलांग है।
समाजवादी पार्टी कार्यालय के सभागार में रविवार काे आयोजित स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सपा ने कैलेंडर लॉन्च किया। इस दाैरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकार वार्ता की
मकर संक्रान्ति का पुण्य काल पूरे दिन, मंगलवार को श्रद्धालु पवित्र गंगा में लगाएंगे डुबकी —भगवान भास्कर धनु से मकर राशि में सुबह 8.55 पर प्रवेश करेंगे, इसी के साथ खरमास समाप्त हो जाएगा, मांगलिक कार्य भी प्रारम्भ होगा
प्रयागराज मे महाकुम्भ की तैयारी को लेकर संगम क्षेत्र में बने तम्बुओ के शहर प्रयागराज।
चुनार थाना क्षेत्र के परमहंस आश्रम पावर हाउस के पास गुरुवार की रात को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी, चुनार थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
स्वाट टीम ग्रामीण व थाना भोजपुर पुलिस ने गुरुवार की रात में संयुक्त रूप से एक मुठभेड़ के दौरान दो गोकशों को गिरफ्तार किया । पुलिस की गोली से दोनों ही गौकश घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिले के धौरूपुर, भरूहना और राजपुर के ग्रामीणों के लिए एक राहत भरी पहल हुई है। इन गांवों के निवासियों ने 2004 में उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा शुरू की गई धौरूपुर भूमि विकास एवं गृहस्थान योजना को रद्द करने की
थाना मसूरी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो गोकशों को गिरफ्तार किया है । मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से चलाई गोली से दोनों घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि इन्होंने नाहल गांव से एक गाय चुराई थी
मोंठ थाना क्षेत्र में एक बैंक मैनेजर के पिता को डिजिटल अरेस्ट कर 15 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी। साइबर ठगों ने सीबीआई अधिकारी बनकर वीडियो कॉल किया और मनी लांड्रिंग का केस दर्ज होने की धमकी देकर 26 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा।
कानपुर आईआईटी की पीएचडी छात्रा के यौन उत्पीड़न का मामले में पूर्व एसीपी मोहसिन खान ने एसआईटी की नोटिस पर जवाब दिया है। छात्रा ने कोर्ट में दर्ज अपने कलम बंद बयान में भी मोहसिन पर कई आरोप लगाए हैं।
यूपी एसटीएफ की टीम ने शनिवार को मेरठ से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य है। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि एसटीएफ और आर्मी इंटेलीजेंस टीम की सयुंक्त टीम ने बागपत जनपद के ग्राम हेवा निवासी राहुल कुमार को मेरठ से गिरफ्तार किया है।